Clean these things everyday | घर की ये 5 चीजें रोज करें साफ | Boldsky

2017-09-01 17

We did cleaning in our house everyday but it is not possible to clean each and everything on daily basis. Experts believes that cleaning some items of house is must. Watch the video to know what are these 5 things and why it is important to keep these things clean.

हम सभी अपने घर की सफाई अपनी जरूरत के हिसाब से रोज़ाना करते हैं. भले ही हमारे घरों में हर रोज सफाई होती हो लेकिन कई बार कुछ चीजें हमारी नजर से छूट जाती हैं. या हमें ऐसा लगता है कि इन्हें साफ करना इतना जरूरी नहीं लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें घर की कुछ चीजों को बिना भूले, नियमित रूप से साफ करना बेहद ज़रूरी है. तो आइये जानते हैं घर में मौजूद वो 5 चीज़ें और जगह जिन्हे नियमित रूप से साफ़ करना चाहिए.